ऑनलाइन लेबर अड्डा रॉयल इन्फोटेक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित गैर सरकारी संगठन है, “ऑनलाइन लेबर अड्डा” की शुरुआत “रॉयल इन्फोटेक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी” द्वारा 15 अगस्त 2017 को संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर 1- / अध्यक्ष “अरुण कुमार सोनी” एवं मैनेजिंग डायरेक्टर 2- “महेंद्र सिंह” के द्वारा की गई, संस्था रॉयल इन्फोटेक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी का पंजीकरण दिनांक 22 जनवरी 2008 को सामाजिक विकास के उद्देश्य से अध्यक्ष “श्री अरुण कुमार सोनी” के द्वारा किया गया पिछले 10 साल में संस्था द्वारा सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, सिक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर……. इत्यादि क्षेत्र में बच्चों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया ऑनलाइन लेबर अड्डा की योजना भी सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है बढ़ते रोजगार और समय की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक छोटी सी पहल लाभार्थी को ऑनलाइन वीडियो ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से प्रशिक्षित कर उसे निरंतर कार्य रोजगार मिलते रहना है यह योजना रॉयल इन्फोटेक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित है, इस योजना का उद्देश्य मजदूर वर्ग को, मजदूर वर्ग से, संबंधित रोजगार को सरल बनाना है,
क्या है ऑनलाइन लेबर अड्डा:- ऑनलाइन लेबर अड्डा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां मजदूर वर्ग को , अपने हुनर की जानकारी के आधार पर निरंतर रोजगार मिलता रहेगा, और इसके विपरीत, काम कराने वाले पक्ष को निरंतर मजदूर मिलते रहेंगे, इसमें सम्मिलित होने वाली श्रेणियों में:- ठेकेदार, मकान मालिक, कंपनियां, रेलवे लाइन पर काम कराने वाले ठेकेदार, सड़के बनाने वाले ठेकेदार, दुकानदार, ऑफिस मालिक, बिल्डर /मकान बनाने वाले मालिक, फैक्ट्री मालिक, वाहन मालिक इत्यादि, इस प्रकार के अनेक कार्य हेतु , लोग (मजदूर) वर्ग की खोज निरंतर करते रहते हैं, ऐसे में ठेकेदार / बिल्डर या कंपनियों को उनके कार्य स्थल के पास ही पर्याप्त संख्या में मजदूर मिल जाएंगे, और मजदूरो को उनके आवास के पास ही काम मिल जाएगा , इससे दोनों पक्ष में तालमेल बनाने का एक आसान तरीका होगा i ऑनलाइन लेबर अड्डा की जरूरत क्यों पड़ी :- Why On Line Labour Add:- ओला (OLA) याने (ऑनलाइन लेबर अड्डा) शहर के विस्तार में, बेरोजगारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए, बढ़ती ट्रैफिक और, बढ़ती जनसंख्या के कारण रोजगार अड्डा /लेबर अड्डा सीमटता जा रहा हैi बढ़ते शहर में , आने वाली जनसंख्या के घनत्व के कारण, एक समय ऐसा आएगा कि लेबर अड्डा की जगह सुनिश्चित न रह पाए, या समाप्त हो जाए, इस स्थिति के निवारण हेतु , एवं लेबर अड्डा /रोजगार अड्डा को सरल एवं आसान बनाने के उद्देश्य से, ऑनलाइन लेबर अड्डा एकमात्र विकल्प है, अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारी संस्था द्वारा किए गए प्रयास में लाभ लेने वह देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें i ऑनलाइन लेबर अड्डा में पंजीकरण करने के फायदे:- आसान तरीके से ऑनलाइन लेबर अड्डा में रजिस्ट्रेशन करना चौराहों पर लगने वाले लेबरअड्डा के माध्यम से मिलने वाले रोजगार पर से आपकी निर्भरता खत्म हो जाएगी | अब आपको लेबर अड्डा से जागरूक होकर ऑनलाइन लेबर अड्डा के प्लेटफॉर्म से रोजगार के लिए घर पर ही कॉल आया करेगा | अब आपको जो सुबह - सुबह लेबर अड्डा पर जाकर पहले आओ पहले पाओ वाली झंझट से छुटकारा मिल जायेगा | हमारे ऑनलाइन लेबर अड्डा के द्वारा आपको पुरे शहर क्या दूसरे शहर में भी काम मिल जाया करेगा | आप इसके माध्यम से रोजगार दूसरे राज्य में जाकर भी आसानी से पा सकते है | अब आपको अपने रोजगार के लिए जगह जगह नहीं भटकना पड़ेगा | जिसको भी कामगार की जरूरत होगी वह आपको ऑनलाइन लेबर अड्डा के माध्यम से मिली आपकी जानकारी से आपके रोजगार के लिए आपको डायरेक्ट कॉल करेगा | इस माध्यम के द्वारा आपका अपना समय भी बचत होगा और आप अपने समय को दूसरे पार्ट टाइम काम में भी लगा पाओगे | यहां पर पंजीकरण कराकर आप कोई और नया रोजगार करने का काम हमारे द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग वीडियो देखकर सीख पाओगे | अब आपको रोजगार की तलाश में अपने परिवार से दूर नहीं जाना पड़ेगा, आपको आपके ही शहर में रोजगार निरंतर मिलता रहेगा, आपको अब सिर्फ ऑनलाइन लेबर अड्डा में अपना पंजीकरण करवाना है | आपके माध्यम से शहर के किसी भी ठेकेदार और अन्य संस्थाओं, जिनको भी आपकी जरूरत है वह आपको ऑनलाइन लेबर अड्डा से मिले आप के मोबाइल नंबर पर, आपको कॉल करके बुला सकता है| अब मालिक से सीधे आपकी बात होगी आप अपनी मजदूरी अपने आप तय कर सकते हैं आपको किसी भी माध्यम की जरूरत नहीं होगी |