जनता की राय
संस्था के द्वारा सर्वे के दौरान यह पाया गया की मजदूर वर्ग को काम की तलाश हमेशा लगी रहती है | यदि वह लेबर अड्डा नहीं जायेगा तो उसे काम नहीं मिलेगा | उसके विपरीत स्थिति में यह पाया गया की रोजगार देने वाले को मजदूर की कमी हमेशा लगी रहती है |
- रोजगार इस संस्था द्वारा निरंतर चतुर्थ श्रेणी से सम्बंधित मजदूरों की आवस्यकता लगी रहती है |
- यहाँ दोनों पछ के लोग एक दूसरो की तलास ऑनलाइन लेबर अड्डा
को संचालित करने का विचार रॉयल इंफोटेक एजुकेशन वेलफेयर सोसइटी के द्वारा बनाया गया |इस समस्या के समाधान के विकल्प के रूप में ऑनलाइन लेबर अड्डा संचालित करने का विचार संस्था
“रॉयल इन्फोटेक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ” के अध्यक्ष द्वारा बनाया गया ऑनलाइन लेबर ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से संबंधित रोजगार का प्रशिक्षण, ऑनलाइन रोजगार ट्रेनिंग सेंटर में
पोस्ट वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षित करना तथा रोजगार की समस्या के समाधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना |
मजदूरों की स्थिति
मजदूरों की स्थिति में सर्वे के दौरान यह पाया गया कि मजदूर यदि अपने नजदीकी लेबर अड्डा पर नहीं जाएगा तो उसे काम नहीं मिलता, यदि किसी दिन
अपने लेबर अड्डा में देर हो जाए समय पर ना पहुंच पाए, तो ऐसा कोई माध्यम उसके पास नहीं है कि उसे फिर भी काम की मिलने की उम्मीद रहे ,
यह भी देखा गया कि यदि मजदूर अपने अड्डे पर कहीं दाएं बाएं अगर चाय पी रहा है या कहीं अलग बैठा हुआ है तो कार्यदाई संस्था, (कामदेनेवालेव्यक्ति) आते हैं और जो उसे नजदीक में मजदूर मिल जाता है
उसी को ही लेकर चले जाते हैं इसलिए ऑनलाइन लेबर अड्डा एक विकल्प है कि यदि मजदूर अपने अड्डे पर ना पहुंच पाया, तब भी उसे फोन के माध्यम
से कोई ना कोई तलाश जरूर कर लेगा |
ऑनलाइन फोन के माध्यम से उस के नजदीकी क्षेत्र में हमारे वेबसाइट पोर्टल पर उसका नाम और मोबाइल नंबर दिखता रहेगा, जब भी कोई व्यक्ति उस क्षेत्र के मजदूरों
की तलाश करेगा तो उसे उसके मोबाइल या कंप्यूटर में उसके क्षेत्र के रजिस्टर मजदूर का नाम और फोन नंबर दिख जाएगा, जिसके माध्यम से वह फोन कर के उन्हें बुला सकता है,
व काम उन्हें दे सकेगा, सर्वे में यह भी पाया गया कि लेबर सुबह 8:00 बजे से 11:30 बजे तक ही, या 12:00 बजे तक मिल पाते हैं, इसके बाद मजदूर नहीं मिल पाते, मजदूरों के पास
विकल्प के रूप में और कोई मार्ग नहीं रहता , इस स्थिति में ऑनलाइन लेबर अड्डा अच्छा विकल्प के रूप में साबित होगा |
ऑनलाइन लेबर अड्डा एक ऐसा प्लेट फार्म है जहां मजदूर वर्ग अपना पंजीकरण निशुल्क करा कर अपने हुनर की जानकारी के आधार पर रोजगार प्राप्त कर सकता है |
ऑनलाइन लेबर अड्डा भारत के प्रत्येक जिले के मजदूर वर्ग को निरंतर रोजगार देने की एक पहल है इस तरह से डिजिटल इंडिया की योजना में संस्था द्वारा सहभागिता प्रदान करना है |
इस योजना में लाभ देने व लाभ लेने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें |