Email Us

onlinelabouradda@gmail.com

Call Us

+91-9455882733

Infrastructure


जनता की राय

संस्था के द्वारा सर्वे के दौरान यह पाया गया की मजदूर वर्ग को काम की तलाश हमेशा लगी रहती है | यदि वह लेबर अड्डा नहीं जायेगा तो उसे काम नहीं मिलेगा | उसके विपरीत स्थिति में यह पाया गया की रोजगार देने वाले को मजदूर की कमी हमेशा लगी रहती है |

  • रोजगार इस संस्था द्वारा निरंतर चतुर्थ श्रेणी से सम्बंधित मजदूरों की आवस्यकता लगी रहती है |
  • यहाँ दोनों पछ के लोग एक दूसरो की तलास ऑनलाइन लेबर अड्डा को संचालित करने का विचार रॉयल इंफोटेक एजुकेशन वेलफेयर सोसइटी के द्वारा बनाया गया |इस समस्या के समाधान के विकल्प के रूप में ऑनलाइन लेबर अड्डा संचालित करने का विचार संस्था “रॉयल इन्फोटेक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ” के अध्यक्ष द्वारा बनाया गया ऑनलाइन लेबर ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से संबंधित रोजगार का प्रशिक्षण, ऑनलाइन रोजगार ट्रेनिंग सेंटर में पोस्ट वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षित करना तथा रोजगार की समस्या के समाधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना |

मजदूरों की स्थिति

मजदूरों की स्थिति में सर्वे के दौरान यह पाया गया कि मजदूर यदि अपने नजदीकी लेबर अड्डा पर नहीं जाएगा तो उसे काम नहीं मिलता, यदि किसी दिन अपने लेबर अड्डा में देर हो जाए समय पर ना पहुंच पाए, तो ऐसा कोई माध्यम उसके पास नहीं है कि उसे फिर भी काम की मिलने की उम्मीद रहे , यह भी देखा गया कि यदि मजदूर अपने अड्डे पर कहीं दाएं बाएं अगर चाय पी रहा है या कहीं अलग बैठा हुआ है तो कार्यदाई संस्था, (कामदेनेवालेव्यक्ति) आते हैं और जो उसे नजदीक में मजदूर मिल जाता है उसी को ही लेकर चले जाते हैं इसलिए ऑनलाइन लेबर अड्डा एक विकल्प है कि यदि मजदूर अपने अड्डे पर ना पहुंच पाया, तब भी उसे फोन के माध्यम से कोई ना कोई तलाश जरूर कर लेगा |

ऑनलाइन फोन के माध्यम से उस के नजदीकी क्षेत्र में हमारे वेबसाइट पोर्टल पर उसका नाम और मोबाइल नंबर दिखता रहेगा, जब भी कोई व्यक्ति उस क्षेत्र के मजदूरों की तलाश करेगा तो उसे उसके मोबाइल या कंप्यूटर में उसके क्षेत्र के रजिस्टर मजदूर का नाम और फोन नंबर दिख जाएगा, जिसके माध्यम से वह फोन कर के उन्हें बुला सकता है, व काम उन्हें दे सकेगा, सर्वे में यह भी पाया गया कि लेबर सुबह 8:00 बजे से 11:30 बजे तक ही, या 12:00 बजे तक मिल पाते हैं, इसके बाद मजदूर नहीं मिल पाते, मजदूरों के पास विकल्प के रूप में और कोई मार्ग नहीं रहता , इस स्थिति में ऑनलाइन लेबर अड्डा अच्छा विकल्प के रूप में साबित होगा |

ऑनलाइन लेबर अड्डा एक ऐसा प्लेट फार्म है जहां मजदूर वर्ग अपना पंजीकरण निशुल्क करा कर अपने हुनर की जानकारी के आधार पर रोजगार प्राप्त कर सकता है | ऑनलाइन लेबर अड्डा भारत के प्रत्येक जिले के मजदूर वर्ग को निरंतर रोजगार देने की एक पहल है इस तरह से डिजिटल इंडिया की योजना में संस्था द्वारा सहभागिता प्रदान करना है | इस योजना में लाभ देने व लाभ लेने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें |

ऑनलाइन रोजगार ट्रेनिंग सेंटर

ऑनलाइन रोजगार ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से सम्लित रोजगार का प्रशिक्षण से ट्रेनिंग सेंटर में पोस्ट वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षित करना | तथा सम्लित रोजगार की आवश्यक जानकारियों से लाभार्थी को अवगत कराना है | जिससे लाभार्थी कार्य की जानकारी प्राप्त करने बाद निरंतर रोजगार घर बैठे फ़ोन के माध्यम से प्राप्त करते रहना है | यह योजना मजदूर वर्ग के रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देस्य से बनायीं गयी है | ऑनलाइन लेबर अड्डा ऐसा प्लेट फॉर्म है | जहाँ मजदूर वर्ग अपना पंजीकरण निशुल्क कराकर | अपने हुनर कि जानकारी के आधार पर रोजगार प्राप्त कर सकता है |

ऑनलाइन लेबर अड्डा क्यों

शहर विस्तार में बेरोजगारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए , बढ़ते यातायात और जनसँख्या के कारण रोजगार अड्डा (लेबर अड्डा ) सिमटता जा रहा है | बढ़ते शहर में आने वाली जनसँख्या के घनत्व के कारण एक समय ऐसा आएगा कि लेबर अड्डा कि जगह सुनिश्चित न रह पाए या समाप्त हो जाये इस स्थिति के निवारण एव लेबर अड्डा (रोजगार अड्डा) को सरल एव आसान बनाने के उद्देस्य से ऑनलाइन लेबर अड्डा एक मात्र विकल्प है | कि हमारी संस्था द्वारा किये गए निशुल्क प्रयास से लाभ लेने व देने में अपना महत्व पूर्ण योगदान दें |

रोजगार के प्रकार

इस संस्था का उद्देस्य मजदूर वर्ग के रोजगार का प्रशिक्षण देकर मजदूरों को आ. ले. अ. के माध्यम से निरंतर रोजगार प्रधान करते रहना है | इस योजना में पुरुष एव महिला दोनों ही वर्ग रोजगार पाने के उद्देस्य से अपना पंजीकरण करा सकते है | यह योजना मजदूर वर्ग के रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देस्य से बनायीं गयी है | ऑनलाइन लेबर अड्डा ऐसा प्लेट फॉर्म है | जहाँ मजदूर वर्ग अपना पंजीकरण निशुल्क कराकर | अपने हुनर कि जानकारी के आधार पर रोजगार प्राप्त कर सकता है | इससे सम्मलित होने वाले रोजगार निम्नवत है |

१- मजदूर वर्ग / महिला / पुरुष
२- मिस्त्री जोड़ाई वाला
3- प्लम्बर (नलवाला)
४- बोरिंग वाला
5- बढ़ई
६- अलुमिनियम मिस्त्री
7- पेंटर
८- पुट्ठी वाला
९- सीसे वाला
१०- वेल्डिंग वाला
११- चौकीदार
१२- घरेलु कार्य हेतु मजदूर
१३- साफ सफाई करने वाला
१४- माली
१५- वाहन चालक
१६- बिजली का कार्य
१७- फ्रिज मैकेनिक
१८- एयर कंडीशनर मैकेनिक
१९- टेली वीजन मैकेनिक
२०- हेल्पर (सहयोगी सभी कार्य)
२१- मार्बल पत्थर फिटर वाला
२२- बिस्तर पक्ष सहायक (प्राइवेट नर्स सेवा हेतु )
२३- बच्चों / बुजुर्गों की देखभाल करने वाला
२४- टिफिन सर्विस वाला